Tuesday, 25 August 2015

मेरी कहानी #Poetryonopposites

मेरी कहानी


मैं मुश्किल हूँ, मैं आसां भी,

कभी जीत हूँ मैं, तो कभी हार हूँ मैं,



मैं मद्धम हूँ, मैं कोमल हूँ,

और चीते सी रफ़्तार हूँ मैं,



मैं ये भी हूँ, मैं वो भी हूँ,

के सीमित नहीं अपार हूँ मैं, के सीमित नहीं अपार हूँ मैं ||

***

No comments:

Post a Comment